बरेली- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 15 रेलवे स्टेशनों का चयन किया है जिसमें अकेले उत्तराखंड से चार रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखने वाले उत्तराखंड में लालकुआं.काशीपुर. टनकपुर और किच्छा रेलवे स्टेशन को इस योजना से जोड़कर इन स्टेशनों के विकास करने की रेलवे ने तैयारी कर ली है। इसके अलावा मंडल के फर्रुखाबाद. कासगंज. बरेली सिटी.कन्नौज. पीलीभीत. बदायूं. इज्जतनगर. बहेड़ी .हाथरस सिटी. गुरसहायगंज .कायमगंज .स्टेशन को भी इस योजना में शामिल किए गए हैं ।।

केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए पूरे भारत में करीब 1000 छोटे और महत्वपूर्ण स्टेशनों का आधुनिकीकरण करके उनकी सुविधाओं में वृद्धि करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों पर रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर का विकास भी किया जाएगा। इसके अलावा और भी कई प्रकार के सुख सुविधा स्टेशन में रेलवे के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी कुल मिलाकर कहे तो रेलवे. रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करना चाहता है ताकि उसके स्तर को उच्च कोटि का बनाया जा सके ।
इस योजना के माध्यम से 68 मंडलों में से सभी 15 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा, स्टेशनों का नवीनीकरण होने से नागरिको को स्टेशनों की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सरकार ने प्रत्येक स्टेशन के लिए 10 करोड़ से लेकर 20 करोड़ का बजट भी निर्धारित किया है ।
