उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:केदारनाथ यात्रा के लिए हैली सेवा की ऑनलाइन टिकट सुविधा हुई प्रारंभ, इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं अपनी टिकट की बुकिंग ।।

6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए आज से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को आनलाइन टिकटों की बुकिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।
पर्यटन क्षेत्र में अहम स्थान रखने वाला चार धाम यात्रा के लिए 3 मई अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मई तय हो चुकी है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए सोमवार से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने जीएमवीएन को ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम दिया है। 
केदारनाथ धाम में देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जीएनवीएन की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर ही बुकिंग होगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले यात्री जीएनवीएन की अधिकारिक वेबसाइट से ही हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग करें। सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0135-2746817 व 2431793 जारी किए गए हैं। वहीं इस वर्ष भी किराये में कोई बढ़ोत्तरी नही की गयी है। 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग (काशीपुर)रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल ने लौटाया महिला का सामान. महिला रेल यात्री ने जताया आरपीएफ का आभार ।।

ये रहेगा केदारनाथ आने-जाने का किराया

हेलीपैड             किराया

गुप्तकाशी से        7750    

फाटा से             4720    

यह भी पढ़ें 👉  (बिग ब्रेकिंग) भीड़ का उठाया था फायदा. एसएसपी के साथ खिंचवाई थी फोटो.वायरल करनी पड़ी महंगी.अब पहुंच गया सही जगह।।

सिरसी से           4680

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top