उत्तराखण्ड
बिग ब्रेकिंग-:नहीं रास आया टैंपू का कारोबार.बन बैठा शराब तस्कर.पकड़ी बड़ी मात्रा में शराब. यहां का है मामला ।।
अधिक रुपए कमाने के लालच में टेंपो चालक बना शराब तस्कर पकड़े जाने पर हुआ मुकदमा दर्ज ।।
हल्द्वानी-: शहर में टेंपो चलाने के बावजूद भी अधिक पैसे कमाने की चाहत यहां एक टेंपो चालक को भारी पड़ी अब शराब की तस्करी में उस को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया उसके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की ।
मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक अमरपाल चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम बीती रात्रि सघन चेकिंग अभियान में लगे थे इस दौरान शिवा मैरिज हॉल कैनाल रोड के पास जब एक टेंपो चालक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे में 03 पेटी देसी शराब एवं 04 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 07 पेटी शराब को बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में टेंपो चालक शराब तस्कर ने बताया कि वह शराब की भट्टी से अधिक मात्रा में शराब को खरीद कर रात्रि में हल्द्वानी क्षेत्र के विभिन्न मैरिज हॉल के आसपास शराब को महंगे दामों में बेचने का काम करता है। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल कश्यप पुत्र रामा कश्यप निवासी वेलेजली लॉज भोटिया पड़ाव हल्द्वानी उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए टेंपो चालक शराब तस्कर के विरुद्ध थाना काठगोदाम में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया पुलिस टीम थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक.उ0नि0 अमरपाल सिंह (प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम) कांस्टेबल रवि कुमार का0 प्रेम कुमार आदि थे।

