देहरादून उत्तराखंड मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी. टिहरी. चमोली. रुद्रप्रयाग. पिथौरागढ़. बागेश्वर .जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होकर बरसात करेंगे इस बीच 2500 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बरसात के साथ बर्फबारी की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है मौसम विभाग


ने रात्रि 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा कि बरसात. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आएगी इस दौरान आज चकराता में 8.0 सोनप्रयाग 13.0 पांडुकेश्वर 9.0 मसूरी में 5.5. प्रताप नगर में 2.0 नेटवर्क 4.0.मुहिम 4.0 रानी माजरा में 2.5. ऊंचीमठ में 1.5 तपोवन में 2.5. मोरी 2.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई।।
