उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (देहरादून) मौसम अपडेट-@ रात्रि 11:00 बजे तक जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट.मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.ना निकले घर से बाहर…….

देहरादून-: मौसम विभाग ने रात्रि 11:00 बजे तक का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए देहरादून. हरिद्वार. पौड़ी. टिहरी एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ झौकेदार हवाएं चलने एवं ओलावृष्टि की संभावना जताई है इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह गर्जन. आकाशीय बिजली ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा पक्के मकानों में शरण लेने एवं पेड़ों के नीचे शरण न लेने मौसम विभाग ने लोगों से बाहर जाने से बचने की भी चेतावनी दी है साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बेहद सतर्कता की बात कही है . मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। इस बीच यम्केश्वर में 21 भसिया छाना में 17.5 पुरपडाखाल 14.5 .सतपुली में 13 .लाखनमंडी में 12 .रानीचोरी में 11 .भीमताल. ओली में 8 मुखी में 10 रानीचोरी में 10.5 तथा असारोरी में 11 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top