देहरादून
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा 2016 में आयोजित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) की भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए छह और आरोपियों के खिलाफ लगभग 4,500 पन्नों की चार्जशीट दायर की। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष रघु बीर सिंह रावत, यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव मनोहर कन्याल, परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया, आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित छह आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। यूकेएसएसएससी के परीक्षा पत्रों की छपाई- राजेश चौहान सहित दो अन्य आरोपी व पूर्व आरएमएस कर्मचारी संजीव चौहान व विपिन बिहारी। उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने अन्य अहम सबूतों के साथ आरोपी के खिलाफ पुख्ता वैज्ञानिक सबूत भी शामिल किए हैं. सभी सबूत परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की ओर इशारा करते हैं जो चार्जशीट में भी शामिल थे। एसएसपी ने बताया कि वीपीडीओ भर्ती घोटाला मामले में एसटीएफ ने कुल नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. एसटीएफ जल्द ही मामले के तीन मुख्य आरोपियों हाकम सिंह, चंदन सिंह मनराल और केंद्रपाल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी।




