देहरादून-: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने एक बार फिर साम 6:00 से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान का येलो अलर्ट जारी किया है।।

तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक देहरादून,टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत,बागेशर, उधमसिंहनगर नगर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार तथा भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट रहने का बात कही है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है।




