उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: शिकार के लालच में घर में घुसा गुलदार,परिवार में मचा हड़कंप,रामनगर डिवीजन का है मामला.DFO कुंदन कुमार के निर्देशन में किया गया रेस्क्यू,देखें वीडियो ।।

रामनगर
कुत्ते का शिकार करना उस समय मादा गुलदार को भारी पड़ गया जब वह आबादी क्षेत्र में घुसकर एक मकान में जा पहुंची मकान स्वामी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में घुसी गुलदार को कुंडी लगा कर बाहर से बंद कर दिया तथा इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर ही प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार ने रेस्क्यू टीम को भेजकर घर में घुसी मादा गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर उसे सुरक्षित रेस्क्यू करा कर जंगल में छोड़ दिया जिसके बाद मकान स्वामियों ने राहत की सांस ली। प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि कालाढूंगी वन क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि 12:30 पर एक मादा गुलदार कुत्ते के शिकार के लालच में ग्राम फतेहपुर, पोस्ट

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग-:(नवरात्र कल से) मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को नवसंवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं।

ऑफिस- कोटाबाग निवासी लक्ष्मीकांत पुत्र परमानंद के आवास के अंदर घुस गई गुलदार के डर से घर के सदस्यों में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने तुरंत घर का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को कमरे में ही बंद कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद कालाढूंगी राजि देचौरी राजि व फतेहपुर राजि के कार्मिकों की टीम पिंजरो के साथ मौके पर भेजी गई तथा गुलदार को पिंजरे में रेस्क्यू करने हेतु टीम द्वारा दरवाजा खोलकर पिंजरा दरवाजे पर लगाया गया। काफी प्रयासों के बाद भी गुलदार पिंजरे में नहीं आने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा को मौके पर बुलाया गया। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मादा गुलजार को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पिंजरे में रखा गया तथा पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा व डॉ राजीव कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी कालाढूंगी द्वारा मादा गुलदार का संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जांच पड़ताल में मादा गुलदार की उम्र लगभग 6-7 वर्ष की पूर्ण रूप से स्वस्थ पाई गई। गुलदार के स्वस्थ पाए जाने पर होश में आने के पश्चात कालाढूंगी रेंज, फतेहपुर रेंज के स्टाफ एवं दोनों पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में गुलदार को सुरक्षित आबादी से दूर आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया जिसके बाद जहां स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली वहीं वन विभाग ने भी स्थानीय लोगों को जागरूक कर किसी भी घटना को देखते हुए वन विभाग से संपर्क करने का अनुरोध किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top