उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:यहां उधम सिंह नगर का युवक गिरा गहरी खाई में SDRF टीम ने किया सफल रेस्क्यू. भेजा अस्पताल. स्कूटी से उतरकर टहल रहा था खाई के पास।।

रोड पर खाई में गिरा युवक, एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू

3 जनवरी को सीसीआर देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ओल्ड मसूरी रोड देहरादून पर एक स्कूटी सवार खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्धारा से आरक्षी मनोज जोशी के नेतृत्व में रेसक्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बरसात और हिमपात को लेकर डीएम ने जारी किए अधिकारियों को निर्देश ।।

एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त युवक वाहन से उतरकर सड़क के किनारे घूम रहा था ।अचानक पैर फिसल जाने के कारण उक्त युवक खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेरा भारत, मेरा वोट' संदेश के साथ प्रदेश में निकाली गईं पदयात्राएं और साइकिल रैली ।।

एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त युवक नाम – आशीष चौहान पुत्र श्री धर्मपाल ,निवासी महुआ जसपुर उधम सिंह नगर को गहरी खाई से रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकाला गया। व उक्त व्यक्ति को फर्स्ट ऐड देकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) सीएम धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण।

एसडीआरएफ रेसक्यू टीम में आरक्षी मनोज जोशी के नेतृत्व में आरक्षी विजेंद्र कुड़ियाल, आरक्षी उमेश भट्ट, आरक्षी गौतम, फायरमैन प्रवीण चौहान, पैरामेडिक्स संजय चौहान, टेक्नीशियन सुमित व चालक दीपक शामिल रहे। देहरादून न्यूज़

Ad Ad
To Top