उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-@_उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण प्रबंध कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों की हुई घोषणा, प्रवीण शर्मा,आर एस परिहार,तथा पुष्कर कापडी को बनाया गया सदस्य ।।

Ad

देहरादून-: धामी सरकार ने उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण की प्रबंध कार्यकारिणी परिषद हेतु सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है जिनका 2 वर्ष कार्यकाल रहेगा देवेंद्र श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिनिधियों के रूप में नामित सदस्यों की आज राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसके तहत प्रमाणित बीज उत्पादक प्रतिनिधि के रूप में प्रवीण शर्मा नैनीताल, आर एस परिहार देहरादून, पुष्कर कापड़ी बनबसा चंपावत को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है इसके अलावा प्रमाणित बीज उपभोक्ता प्रतिनिधि के रूप में मुकेश बंसल काशीपुर परमजीत सिंह सितारगंज विनय कुमार जिंदल रामनगर को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है साथ ही बीज उत्पादक कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती विनीता सक्सेना उधम सिंह नगर श्रीकांत शर्मा देहरादून श्रीमती नंदिनी शर्मा देहरादून को नियुक्त किया गया है

To Top