उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-@_एसओजी की बड़ी कार्रवाई,13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद.दो गिरफ्तार ।।

तस्करी के लिए लेकर जाते हुए छोटा हाथी में 13 पेटी अवैध शराब SOG देहात ने पकड़ने में सफलता पाई है जबकि पुलिस ने छोटे हाथी को सीज कर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए लोगों की पहचान योगेश यादव पुत्र श्री नंदकिशोर यादव निवासी किराये दार दर्शन कोरी एस.जी.आर.आर कॉलेज के बगल में, चंदननगर देहरादून उम्र 26 वर्ष. तथा अनिल कुमार पुत्र संतराम कौशल निवासी किरायेदार श्याम साइकिल वाला, चंदननगर देहरादून उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार एस.ओ.जी. देहात की पुलिस टीम को सूचना मिली कि अवैध शराब का एक वाहन निकलने वाला है जिस पर बीती रात्रि डिग्री कॉलेज हरिद्वार रोड ऋषिकेश के पास से एक छोटे हाथी निकलने वाला जिस पर एसओजी टीम ने कार्रवाई कर वाहन नंबर UK07-CB-8086 को रोककर चेक किया तो उसमें 13 (तेरह) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की बरामद हुई। पकड़ने वाली एस0ओ0जी0 देहात टीम में
उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण प्रभारी एसओजी देहात आरक्षी नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज कुमार, देवेंद्र नेगी,कमल जोशी आदि थे। ऋषिकेश न्यूज़

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top