उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग[email protected]_कार पर गिरी चट्टान, पति पत्नी की मौत, देहरादून से जा रहे थे पति पत्नी घर ।।
चमोली-: मानसून के बाद हो रहे भूस्खलन अब जानलेवा साबित होते जा कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान टूटने से कार में दबे पति पत्नी की ही मौत हो गई कार सवाल देहरादून से अपने घर जा रह रहे थे कार सवार दंपति।

घटना 2:30 की बताई जाती है जब कणप्रयाग थराली ग्वालदम मोटर मार्ग के बघौली शिवालय मंदिर से 150 मीटर आगे वाहन संख्या के यूके 11- 6123 मारुति कार जो देहरादून से कुलसारी को जा रही थी कि ऊपर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरने से कार में सवार व्यक्ति बलवीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 45 वर्ष सावित्री देवी पत्नी बलबीर सिंह उम्र 40 ग्राम मैटामला, कुलसारी तहसील थराली की मौके पर ही मौत हो गई जिन्हें 108 के माध्यम से पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी करणप्रयाग लाया गया वाहन ने पति-पत्नी के सिवा अन्य कोई नहीं बताया गया मौके पर स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ राजस्व टीम द्वारा कार्रवाई कर दी गई है
