उत्तराखण्ड
बिग ब्रेकिंग[email protected]_ चंपावत उपचुनाव,धामी की ऐतिहासिक जीत,कांग्रेस की हुई जमानत जब्त, इतने हजार मतों से जीते। ।
चंपावत, उत्तराखण्ड: 54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी चंपावत उपचुनाव जीत गए हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे टनकपुर
उपचुनाव का परिणाम आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता का आभार करने टनकपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हैं। यहां भाजपा कार्यकर्ता रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही सीएम के समर्थन में जोरशोर से नारेबाजी कर रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी 54 हजार से अधिक वोटों से जीते
सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही खटीमा से हार गए, लेकिन उन्होंने चंपावत विधानसभा उप चुनाव में इतिहास रच दिया। इस सीट से सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार बन गए। धामी ने चंपावत का रण 54,121 वोटों के भारी अंतर से जीता। वहीं, निर्मला गहतोड़ी महज 3141 वोट हासिल कर पाईं
पुष्कर सिंह धामी ने बनाया चंपावत में रेकॉर्ड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उप चुनाव में रेकॉर्ड बना दिया। अब तक इस सीट सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वर्ष 2017 में भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने बनाया था। उस बार के चुनाव में वे 17,360 वोटों के भारी अंतर से जीते थे। चंपावत विधानसभा उप चुनाव में सीएम धामी ने 54,121 वोटों से जीत दर्ज कर नया रेकॉर्ड बना दिया।
कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त
चंपावत विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी न केवल रेकॉर्ड अंतर से जीती, बल्कि कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी की जमानत भी जब्त हो गई। खटीमा से धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को चंपावत के रण में लगाया गया था, लेकिन वह तुक्का यहां काम नहीं आया। कांग्रेस उम्मीदवार केवल 3141 वोट हासिल कर पाईं। इस प्रकार सीएम धामी को छोड़कर तमाम उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई।

