उत्तराखण्ड

(रानीखेत एक्सप्रेस की बड़ी अपडेट) यात्रा करने से पहले ये खबर जरूर पढ़े हैं, आज यहां से चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन ।।

लालकुआं-: काठगोदाम से चलकर जैसलमेर तक जाने वाली 0 5013 रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन 7 नवंबर तक लालकुआं रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई शंटिंग लाइन के चलते रेल प्रशासन ने यह बड़ा निर्णय लिया है जिसके बाद आज 21 अक्टूबर से लालकुआं से ही इस ट्रेन का संचालन आगामी 7 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन लालकुआं तक ही आएगी और यहीं से बन कर वापस जैसलमेर को जाएगी रेलवे सूत्रों के अनुसार अन्य सभी ट्रेनों का संचालन अब काठगोदाम से नियमित आज से प्रारंभ हो जाएगा। अब रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का मेंटेनेंस लाल कुआं में ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड)सड़क हादसा.पति-पत्नी की मौत. बेटी आईसीयू में ।।

देखे लिस्ट

  • 05013/05014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर, 2021 से 07 नवम्बर, 2021 तक लालकुआं-जैसलमेर-लालकुआं के मध्य चलायी जायेगी। यह गाड़ी लालकुआं-काठगोदाम-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)आठ किलोमीटर दुर्गम पैदल चलकर डीएम ने पोलिंग बूथ का जाना हाल।।

इसके अतिरिक्त 21 अक्टूबर, 2021 से निम्न गाड़ियों को निर्धारित मार्ग एवं समय पर काठगोदाम से चलाया जा रहा है :-

  • 02039/02040 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी।
  • 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी।
  • 04125/04126 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी।
  • 05043/05044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी।
  • 04690/04689 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी।
  • 04667/04668 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी।
  • 02091/02092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी।
To Top