उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)लिंगुड़े लेने जंगल गई महिला पर भालू का हमला ।।

Ad

चमोली। नंदानगर विकासखंड के सैंती गांव में रविवार को जंगल गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद देवरानी की सतर्कता से भालू को भगाया गया, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैंती गांव निवासी 55 वर्षीय देवेश्वरी देवी, पत्नी दिनेश प्रसाद, अपनी देवरानी गुड्डी देवी के साथ जंगल में लिंगुड़े (जंगली साग) लेने गई थीं। जब दोनों महिलाएं भैसवाड़ा से करीब 300 मीटर आगे पेरगाड़ की ओर बढ़ रही थीं, तभी झाड़ियों में छिपे एक भालू ने अचानक देवेश्वरी देवी पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)अब गुलदार ने घर में बच्चे पर किया अटैक ।।

हमले के दौरान गुड्डी देवी ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे भालू वहां से भाग गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल परिजनों को फोन कर सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नंदानगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,प्रत्याशियों की ये होनी चाहिए पदवार शैक्षिक योग्यता ।।

हमले में देवेश्वरी देवी के हाथ और पीठ पर गहरे घाव आए हैं। सैंती के ग्रामीण घनश्याम मंदोली ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। मामले में वन दरोगा राजेंद्र सिंह कुंवर ने मौके का निरीक्षण कर पीड़िता को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) आतंक का गुलदार हुई पिंजरे में कैद।।

बताया जा रहा है कि देवेश्वरी देवी हाल ही में अपनी सास के निधन के चलते देहरादून से गांव आई थीं और सोमवार को वापस लौटने वाली थीं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालू के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।

To Top