उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)अगले 24 घंटे: उत्तराखंड,हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कई जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा, उत्तराखंड में दो दिन ऑरेंज अलर्ट ।।

अगले 24 घंटे: हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड के कई जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा
Uttarakhand city news dehradun
नई दिल्ली
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए फ्लैश फ्लड (अचानक आने वाली बाढ़) का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा-चंडीगढ़-Delhi के कई जिलों में मध्यम से उच्च खतरा बना हुआ है।

कहां ज्यादा खतरा? (Moderate to High Risk)

अगले 24 घंटे में निम्न जिलों में फ्लैश फ्लड का मध्यम से उच्च जोखिम जताया गया है:

हिमाचल प्रदेश: चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी

जम्मू-कश्मीर व लद्दाख: डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवार, सांबा, उधमपुर, कारगिल और लेह

पंजाब: गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला और संगरूर

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) इस दिन बंद हो रहे हैं श्री केदारनाथ धाम के कपाट, हुई बैठक।

कहां है कम से मध्यम खतरा? (Low to Moderate Risk)

कुछ जिलों में कम से मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड जोखिम बना हुआ है:

हिमाचल प्रदेश: शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना

उत्तराखंड: बागेश्वर, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी

हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली: अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर

सतर्क रहने की अपील

नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें।

पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने का खतरा।

स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की एडवाइजरी पर अमल करें।

उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका

उत्तराखंड


उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी गर्जन और आकाशीय बिजली के आसार बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जानवरों के लिए अब दो विभाग तलाशेंगे पानी ।।

🌧️ पांच दिनों का जनपदवार पूर्वानुमान

26 अगस्त 2025

देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश।

राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और बिजली गिरने की संभावना।

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में विशेष सतर्कता जरूरी।

27 अगस्त 2025

पर्वतीय जिलों में तेज गर्जन और आकाशीय बिजली।

मैदानी जिलों में भी बिजली चमकने की आशंका।

पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश और अति तीव्र दौर की संभावना।

28 अगस्त 2025

देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बहुत भारी वर्षा और अत्यंत तीव्र दौर संभव।

29 अगस्त 2025

देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भारी बारिश का अलर्ट।

देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली में मूसलाधार बारिश की संभावना।

30 अगस्त 2025

राज्य के विभिन्न जिलों में गर्जन, बिजली गिरने और तीव्र वर्षा दौर की चेतावनी।

सतर्क रहें

पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बाधित होने की संभावना।

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।

यात्रियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह।

बिजली गिरने से बचाव के लिए खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top