अन्य

बड़ी खबर(लालकुआं) अमोनिया गैस रिसाव मामला. दोनों कर्मचारियों के स्वास्थ्य में सुधारदुग्ध आपूर्ति बहाल दिल्ली से विशेषज्ञ टीम रवाना।

अमोनिया गैस पाइपलाइन रिसाव पर संघ प्रबंधन ने बयान जारी करते हुए स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया तथा कहा कि अब दुग्ध आपूर्ति बहाल कर दी गई है. तथा इस घटना में गैस का शिकार हुए शिफ्टिंग चार्ज अभय सिंह और भीम सिंह मेहता के स्वास्थ्य में सुधार है जबकि दिल्ली से विशेषज्ञ टीम लाल कुआं में आकर करेंगी निरीक्षण।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) नगर निगम को बांटा 4 जोन में. नोडल अधिकारी भी किया नियुक्त।।

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ के मुख्य दुग्धशाला में देर रात्रि अमोनिया गैस पाइप लाइन में रिसाव हो गया था जिसे तत्काल अधिकारी कर्मचारियो की सूझबूझ से नियंत्रण कर लिया गया था और सुरक्षा दृष्टि से रात्रि पाली में कार्य कर रहे कार्मिको को कार्य स्थल से बाहर कर दिया गया था। गैस रिसाव से प्रभावित दो कार्मिको को बेस अस्पताल हल्द्वानी में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है जिनकी हालत सामान्य है। श्री बोरा ने कहा कि प्लान्ट मशीनरी पूरानी होने के कारण ही वर्तमान नये आधूनिक डेरी प्लांन्ट की नितान्त आवश्यकता है जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही श्री बोरा ने उक्त घटना के चलते दुग्ध आपूर्ति में देरी के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह ने बताया कि विगत रात्रि आमोनिया गैस पाइप लाइन में हूए रिसाव को समय अंतर्गत नियंत्रित कर लिया गया था लेकिन दो कर्मचारी उसे गैस से प्रभावित हुए थे जिनका प्राथमिक उपचार बेस अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है जिनकी स्थिति सामान्य है इसके अतिरिक्त कोई अन्य कर्मचारियो प्रभावित नही है। बाजार में दुग्ध आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top