उत्तराखण्ड
56 LKU-: गूंजने लगी कैलाश खेर की सूफियानी आवाज, हरीश रावत की जीत को लेकर वीडियो हुआ जारी, माया उपाध्याय ने किया वीडियो लॉन्च ।
लालकुआं -:उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत की बात करने वाले 56 लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर बॉलीवुड के महान सूफी गायक कैलाश खेर द्वारा गाया गया वीडियो की गूंज जहां सोशल मीडिया पर सुनाई दे रही है वही आज लालकुआं में उत्तराखंड की लोक कलाकार एवं स्वर कोकिला माया उपाध्याय के द्वारा विमोचन कर पत्रकारों को इस लोक संस्कृति के बारे में भी बताया ।

लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत की सांस्कृतिक सलाहकार माया उपाध्याय ने कैलाश खेर का गाया हुआ गीत उत्तराखंड की यही आवाज हरीश रावत अबकी बार गीत को स्क्रीन पर दिखाकर लॉन्च किया।
उपाध्याय कहती है कि उत्तराखंडियत की बात करने वाले अकेले हरीश रावत है जो राज्य की दशा और दिशा को भी बदल सकते हैं उनका प्रयास इस विधानसभा सीट को जीतना ही नहीं राज्य की बेहतर अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करना है उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को सभी मतदाता राज्य निर्माण में अपना अमूल्य वोट देकर हरीश रावत को विजय बनाएं उन्होंने कहा कि हरीश रावत ही है जो उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को संभाल सकते हैं ।
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल,पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरेंद्र बोरा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह गुरदयाल सिंह मेहरा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
गाने के बोल—
उत्तराखंड की यही पुकार,
जन जन की है यही पुकार,
हरीश रावत अबकी बार
सरल स्वभाव पहाड़ी मुस्कान प्रदेशवासियों पर छिड़कता जहान
जो कहता है करता है
वादे से नहीं मुकरता है
साफ स्वच्छ है किरदार
हरीश रावत अबकी बार
सारा उत्तराखंड हरदा के संग
है
प्रदेशवासियों में नई उमंग है
देवभूमि शेरू के पलायन
जनता का आशीर्वाद हरदा के संग है
जन जन की है यही पुकार हरीश रावत अबकी बार
