चम्पावत
11 मार्च से 15 जून तक कुल 97 दिनों तक चलने वाले श्री मॉ पूर्णागिरि मेले की तैयारियां सभी अधिकारी पूरी करना सुनिश्चित करें। यह बात टनकपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने पूर्णागिरि मेले की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने विभागवार सौपे गये दायित्वों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से मेले क्षेत्र एवं टनकपुर बैराज क्षेत्र स्थित एसएसबी चैक पोस्ट में सीसीटी लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को दिये। उन्होंने रोडवेज एवं एआरटीओं को मेले में आवश्यकतानुसार बसों एवं टैक्सियों का संचालन कराने के निर्देश दिये और सुनिश्चित कर लें कि सभी बसों, टैक्सियों एवं अन्य वाहनों में किराया सूची चस्पा करने तथा साथ ही किराया सूची की फ्लैक्स भैरव मंदिर व ठूलीगाड़ में भी लगाने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मेले क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों हेतु बूम में पार्किंग, छोटी गाड़ियों हेतु ठुलीगाड़ तथा भैरव बाबा मंदिर के पास टीआरसी में पार्किंग स्थल बनाये गये है। उन्होंने बताया कि बूम पार्किग में 05 रैन बसेरा, ठूलीगाड़ पार्किंग में 03 रैन बसेरा बनाये गये है तथा भैरव मंदिर से पूर्णागिरि मंदिर तक 22 किमी तक लाईट लगी रहेगी। उन्होंने बताया कि तीनों पार्किंग स्थलों में पेयजल हेतु हैण्डपंप की व्यवस्था की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि पानी किसी भी स्थिति में सड़क में न बहे। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि मेले क्षेत्र में प्लास्टिक बैन रहेगी और पकड़े जाने पर 05 हजार रू का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये और प्लास्टि बैन पोस्टर आदि जगह-जगह चस्पा करने को भी कहा। उन्हांने भैरव मंदिर और ककराली गेट के पास पूछताछ कक्ष एवं स्वागत कक्ष बनाने के निर्देश दिये, साथ ही पर्यटन विभाग को कक्षोंं में आने वाले ऋद्धालुओं हेतु अपने विभाग से संबंधित लिटरेचर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला क्षेत्र में प्याज, लहसुन, मांस, मंदिरा आदि नशीली वस्तुओं के निषिद्ध बोर्ड मेला क्षेत्र में लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ऋद्धालुओं के आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस हेतु रेलवे को 06 के स्थान पर 07 ट्रेनों को चलाने के तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने के अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने मेले से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के मोबाइल नंबर बसों में चस्पा करने के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों में लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को ककराली गेट वाहनों की आवजाही हेतु प्रातः 05 बजे सुचारू करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने एआरटीओ और पुलिस को बसों एवं टैक्सियों के चालक एवं कण्डैक्टरों की लगातार चैकिंग करने तथा उन्हें शराब पीकर गाड़ी न चलाने तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी आरपी खंडूरी ने बताया कि मेले में आने वाले ऋद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा हेतु ठुलीगाड़ एवं मॉ काली मंदिर में चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को वाहन चालकों के आंखों का परीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमओ को मेला अवधि में खाघ सुरक्षा अधिकारी पिथौरागढ को नियुक्त करने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक दुकानों में यदि प्लास्टिक लगी हो तो दुकानदारों को प्लास्टिक हटाने तथा तिरपाल एवं काटन का कपड़ा प्रयोग कराने को कहा। उन्होंने ईई पीडब्ल्यूडी को मेले क्षेत्र में संभावित दुर्घटनाग्रस्त स्थानों को शीघ्र ही ठीक कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पूर्णागिरि मंदिर में चढ़ावें के रूप चढ़ाये गये नारियल एवं प्रसाद को पुनः दकानों में बेचे जाने के संबंध में पूर्णागिरि मेला समिति के अध्यक्ष भुवन चन्द्र पाण्डे को समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर इस पर अंकुश लगाने को कहा।
जिलाधिकारी ने वन विभाग को पूर्णागिरि मेंला क्षेत्र में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक वन आरक्षी क्षेत्र में व्यवसायिक कार्यों व दुकानों की वीडियोंग्राफी करने के साथ-साथ नई दुकानों को न लगाने के निर्देश दिये।