उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) आज से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम पर रोक ।।

Ad

Uttarakhand city news.com Ramnagar विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज 14 जून से रात्रि विश्राम बंद कर दिया गया है,, जबकि केवल डे सफारी की ही अनुमति, है,।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)इस जनपद को 48 साल बाद मिली महिला डीएम ।।

रामनगर-: मानसून सीजन के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा बंद कर दी गई है। सीटीआर के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया कि बरसात के कारण 15 जून से कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन, बिजरानी जोन, ढेला में नाइट स्टे की सुविधा बंद कर दी गई है। जबकि इन सभी जोनों में दिन में सफारी की जा सकती है। इन जोनों को भी 30 जून से बंद कर दिया जायेगा। अगले 15 नवंबर को उक्त सभी जोनों को खोल दिया जाएगा।

To Top