नैनीताल

सेंचुरी पेपर कर्मचारियों को दिए परिवहन अधिकारियों ने टिप्स ,सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूक होकर चले सड़क पर,

सेंचुरी पेपर ने भी लिया सडक सुरक्षा का संकल्प,
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा ने दियें मिल कर्मीयों को टिप्स
 एआरटीओ गुरूदेव सिह बोले खुद सुरक्षित रहकर दूसरों को सुरक्षा देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य,
लालकुआं
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरुकता अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी मे आरटीओ राजीव मेहरा ने कहा कि आकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष पाँच लाख लोग सडक एक्सिडेंट का शिकार हो रहे है। जिनमें डेढ़ लाख लोग अनायास मारे जाते हैं जो चिन्तनीय विषय है इसलिए सुरक्षा के प्रति सजग रहना हम सबका परम कर्तव्य है। उन्होने कहा कि जिंदगी एक अनमोल धरोहर है। जिस तरह से आप अपने जीवन की यात्रा करते है ठीक उसी तरह से सडक पर भी जिंदगी को सहेज कर चलना चाहिए । उन्होने कहा कि मिल मे कार्य करते हुए वह सचेत रहते है उसी तरह सचेत रहकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। आज अधिकांश लोग वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे है जो गम्भीर चिन्ता का विषय है बडों की देखादेखी बच्चे भी उसका अनुसरण करते है जिससे दुर्घटनाओं की संख्या मे वृद्वि हो रही है उन्होने रेड लाइट जम्पिंग न करने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट – बेल्ट का प्रयोग करने एवं सड़क पार करते समय अपने वाहन को किनारे रोककर बच्चों, नेत्रहीनों तथा विकलांगो को पहले रास्ता देने का भी लोगा का आह्वान किया। श्री मेहरा ने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलायें, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग न करें चाहे वह यात्री वाहन हो अथवा माल वाहन, रात में डिपर का प्रयोग करें,।
गोष्ठी मे एआरटीओ गुरुदेव सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कहा  सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है ,जब हम जीवन और इसके सुरक्षा के महत्व को समझ सकते है ।और इस बात पर विचार कर सकते हैं कि यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पायेंगे बल्कि की दूसरों की जिन्दगी की भी रक्षा कर पायेंगे।  आपके जीवन की सुरक्षा स्वयं आपके हांथ में होती है ।और यातायात नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान देंकर अपने पावन कर्तव्य का पालन करते हैं। कार्यक्रम का संचालन मुख्य संरक्षा अधिकारी एक० के० मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजेश खत्री, जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती, मुकेश पाठक, अमित रघुंवंशी, एम० एस० परमार, राजीव वर्मा, हरीश वर्मा, वी० पी० श्रीवास्तव ,के० एस० मेहरा, पी० एस० धौनी, हेमेन्द्र राठौर, एंव समस्त ग्राम संगठनों के प्रतिनिधि एवं सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

Ad
To Top