बरेली
सूरत काठगोदाम श्रमिक स्पेशल 09727 बरेली जंक्शन पर समय 21.08 बजे आई यहाँ पर पर ट्रेन में मौजूद कुल 1170/- श्रमिको 1200/ बोतल पानी का वितरण irtc ने किया इसके बाद ट्रेन 21.15 बजे बरेली जंक्शन से सकुशल प्रस्थान की इस दौरान कोई अन्य यात्री चढ़ा -उतरा नही तथा पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन काठगोदाम की ओर रवाना हुई
बरेली रेलवे स्टेशन पर पानी वितरण करते आईआरसीटीसी के लोग