उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:सोलर फेंसिंग लगी रही,हाथी पहुंचा ग्रामीण के घर, ग्रामीणों ने जंगल में खदेड़ा

हल्द्वानी
सोलर फेंसिंग होने के बावजूद भी अब गजराज का तांडव फिर ग्रामीण क्षेत्र में होने लगा है आज सुबह टक्कर हाथी ने लहलहाती फसलों को अपने पैरों से रौंदते हुए कई घंटे तक उपद्रव मचाया बाद में ग्रामीणों ने किसी तरीके से हो हल्ला मचा कर हाथी को जंगल में खदेड़ा, उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
गंगापुर ग्राम सभा में गंगापुर गांव में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक हाथियों ने काश्तकार गंगा दत्त जोशी, शिवदत्त पांडे,हरीश पांडे,शेखर जोशी,सामाजिक कार्यकर्ता दया किशन जोशी आदि काश्तकारों की खड़ी फसल को रौंदते हुए धान, गन्ना,सोयाबीन आदि की करीब 5 बीघा फसल को रौंदकर जमकर नुकसान पहुंचाया ग्रामीणों ने वन विभाग से नियमित रूप से जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि विभाग की टीम गस्त करें जिससे लहलहाती फसलों को नुकसान से बचाया जा सके और हाथियों को रोकने में किसानों का सहयोग करें

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब शासन ने यहां छात्रवृत्ति में की वृद्धि.आदेश किए गए जारी।।
To Top