उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: बालिग नाबालिग दोनों कूदे गंगनहर में तलाशी अभियान जारी, मोटर साइकिल से हो पाई है शिनाख्त ।।

हरिद्वार।
उत्तराखंड में नदियां अपने धर्म के अनुसार जहां लोगों को पुण्य का मार्ग प्रशस्त करती हैं वही कुछ जज्बात में बहे लोग इन नदियों में अपनी जीवन लीला को समाप्त कर उससे मुक्ति का भी प्रयास कर उत्तराखंड पुलिस के लिए बहुत बड़ा सर दर्द पैदा कर रहे हैं ताजा मामले में आज नाबालिग किशोरी और 20 साल के युवक के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का आखिर प्रसंग गंगा की तेज धार में जीवन के कटु सत्य से रूबरू होने के लिए कूद पड़ा दोनों के मिलन से परिवार के लोग जहां खुश नहीं थे वही ना समझ कम उम्र के दोनों ने हरिद्वार के गंगनहर में छलांग लगाकर पुलिस को चुनौती देकर देर शाम तक अभियान में लगाए रखा, फिलहाल पुलिस ने मौके पर मिली मोटर साइकिल से उनकी पहचान की है।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार जिले के गंगनहर में एक युवक एवं किशोरी ने छलांग लगा दी। सूचना के बाद गंगनहर कोतवाली से पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस के गोताखोरों द्वारा सर्च अभियान चलाकर तलाश की जा रही है। बताया गया है कि सुबह एक युवक व किशोरी ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों को गंगनहर में कूदते देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच पड़ा। कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें असफल रहे। कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया है कि आज सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी कि बीटी गंज क्षेत्र में स्थित गंग नहर के नीले पुल के ऊपर से एक लड़का एक लड़की पानी में कूद गये हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों को तलाश किया गया, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। हरिद्वार से जल पुलिस की बोट मंगा कर तलाशी अभियान जारी है। वहीं पुलिस को मौके पर बाइक बरामद हुई जिसके आधार पर नहर में कूदने वाले लड़का लड़की की पहचान सुधांशु पुत्र संजय कुमार निवासी सलेमपुर राजपूताना उम्र करीब 20 वर्ष एवं युवती की पहचान स्थानीय के रूप में हुई। बताया जा रहा किशोरी नाबालिक है तथा दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था यह भी बताया जा रहा है। दोनों के परिजन इस मिलन से संतुष्ट नहीं थे।

To Top