उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:फॉरेस्ट गार्ड भर्ती रिजल्ट हुआ जारी अब कागजों का होगा वेरिफिकेशन ।।

सरकार ने आज फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी कर वेबसाइट पर डाल दिया गया है अब तमाम कागजों को वेरीफाई किया जाएगा

देहरादून

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद वन आरक्षी ( पदकोड-102) पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति के क्रम में दिनांक 16 फरवरी, 2020 को वन आरक्षी ( पदकोड 102 ) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई । आयोग के द्वारा उक्त विज्ञप्ति के क्रम में जनपद हरिद्वार के 07 परीक्षा केन्द्रों की पुनः पद नाम वन आरक्षी (पदकोड-102) पदों पर जनपद देहरादून के 07 परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 14 फरवरी, 2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई
उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पद नाम वन आरक्षी (पदकोड 102 ) की शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा जनपद देहरादून में दिनांक 27-07-2021 से 29-07-2021 तक एवं हल्द्वानी में दिनांक 03-08-2021 से दिनांक 04-08-2021 तक आयोजित की गई। लिखित परीक्षा एवं शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा के आधार पर आयोग के द्वारा पद नाम-वन आरक्षी (पदकोड-102) के अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड में बजा महिलाओं का डंका. हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक की ये महिलाएं हुई सम्मानित।।

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत पद नाम-वन आरक्षी (पदकोड-102) के अभिलेख सत्यापन हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वन आरक्षी ( पदकोड 102) में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए आयोग एक कार्यक्रम तैयार कर रहा है, इस सम्बन्ध में शीघ्र ही निर्धारित तिथि, स्थान व समय की जानकारी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)सोशल मीडिया पर अवैध असलहा का प्रदर्शन करना पड़ा महंगा. गिरफ्तार ।।

यह भी स्पष्ट करना है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर कोई आपत्ति देना चाहते हैं तो वे प्रत्येक दशा में इस अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर देदें, उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

To Top