उत्तराखंड में बरसात का सीजन प्रारंभ हो गया है भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं तो यहां सामान्य होती ही है नैनीताल जिले के अधिकांश हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई मार्गों पर भूस्खलन भी हुआ है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही लोगों से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से पूर्व सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी हो गए हैं ऐसे में यहां एक पहाड़ी से बोल्डर गिरने का एक वीडियो शुक्रवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जाता है
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर-;यूपी से ले गया था भगा कर नाबालिग को, उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ कर सौंपा यूपी पुलिस को।।
यह वीडियो नैनीताल जिले में बेतालघाट-खैरना हाइवे के समीप का है इस ऐसा दिल दहलाने वाले वीडियो के सामने आने लोग कह रहे है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई इस वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं बताया जाता है कि यह किसी Hotel से शूट किया गया है जो पहाड़ से गिर रहे बोल्डर की तस्वीर ले रहे थे अनायास एक ऐसा वाक्या सामने आया जिससे वीडियो बनाने वाले भी सकते में पड़ गए।
वीडियो में मुख्य मार्ग से युवक बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से एक बोल्डर गिरता है। यह घटना को शूट करते समय अचानक बड़े बोल्डर के गिरते ही ठीक सामने से बाइक सवार गुजरा जो कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ। इस बोल्डर के गिरते ही बाइक सवार कुछ देर आंखों से ओझल हुआ और वह फिर आगे को बढ़ गया गनीमत यह रही कि बोल्डर बाइक सवार के आगे गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह वीडियो अब पूरे राज्य में तेजी से वायरल हो रहा है पर यह घटना से यही चरितार्थ होता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बाल भी बांका कर ना सके जिसके साथ प्रभु होए।