उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:(गौला रेंज)घोड़ा बुग्गी पर ले जा रहे थे वन उप खनिज, वन विभाग ने की कार्रवाई, दस घोड़ा खच्चर पकड़े।।

हल्द्वानी
तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत बहने वाली गौला नदी में अवैध खनन को लेकर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 घोड़ा तथा तेरह घोड़ा बुग्गी को कब्जे में लेकर उसमें लदा माल बरामद किया।
वन विभाग लगातार अवैध खनन को लेकर के कार्रवाई करता आ रहा था इसको लेकर वन विभाग ने इंदिरा नगर,काठगोदाम,राजपुरा गेट, टनकपुर गेट, क्षेत्र से 10 घोड़ा तथा 13 घोड़ा बग्गी में लगा हुआ माल बरामद किया इस बीच मौका पाकर अवैध खनन में लिप्त लोग फरार हो गए।
वन क्षेत्राधिकारी गोला आर पी जोशी ने बताया कि उप राजिक प्रमोद बिष्ट के नेतृत्व में अवैध खनन में छापामारी अभियान के लिए एक टीम गठित की गई है जो लगातार गोला नदी में अवैध खनन को लेकर के छापामार अभियान चला रही है उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

To Top