उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल मिले राहुल गांधी से संगठन को लेकर भी हुई चर्चा ।।

नई दिल्ली
नवनियुक्त उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से नई दिल्ली में जाकर मिले एवं उत्तराखंड राज्य के बारे में राहुल गांधी से मिलने चर्चा की,लंबे समय के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी. सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में प्रीतम सिंह रहेंगे. वहीं, प्रदेश में पार्टी की कमान गणेश गोदियाल संभालेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  (दे बधाइयां) सार्थक ने आर्मी स्कूल के बाद सैनिक स्कूल की परीक्षा करी क्वालीफाई।।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल ने पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की तथा उन्हें मोमेंटो के रूप में एक पौधा भी भेंट किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में युवा गणेश गोदियाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे वे राज्य में कांग्रेस संगठन को और मजबूती देकर सत्ता में वापसी करेंगे ।।

To Top