उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:रेलवे चला रहा है आपके मतलब की बंद चल रही एक्सप्रेस ट्रेन, अपने मतलब की ट्रेन जानने के लिए इन 28 ट्रेनों को करें सर्च ।।

नई दिल्ली:

इन दिनों भारतीय रेलवे जोर शोर से
कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी है। यात्रियों की सुविधा के लिए

रेलवे ने कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को कोरोना का गिर रहा ग्राफ को देखते हुए पटरी पर लौट रहे जीवन को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर से 12 ट्रेनें जहां बहाल कर रही है वहीं स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है।

इसी कड़ी में रेलवे ने 28 जोड़ी यानी 56 ट्रेनों की संचालन अवधि का विस्‍तार अगले आदेश तक के लिए किया गया ।

विस्तारित ट्रेनों का समय, रूट और कोच संरचना पहले की तरह रहेगा। इन ट्रेनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्‍ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

ट्रेनों की लिस्ट

1- ट्रेन संख्या 02521:

बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा।

2- ट्रेन संख्या 02522:

एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 03 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जाएगा।

3- ट्रेन संख्या 05269:

मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 26 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलाया जाएगा।

4- ट्रेन संख्या 05270:

अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 28 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा।

5- ट्रेन संख्या 05531:

सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 29 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा।

6- ट्रेन संख्या 05532:

अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा।

7- ट्रेन संख्या 05529:

सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 25 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जाएगा।

8- ट्रेन संख्या 05530:

आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 26 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलाया जाएगा।

9- ट्रेन संख्या 05267:

रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 28 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा।

10- ट्रेन संख्या 05268:

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) विजिलेंस की गिरफ्त में फिर एक और सरकारी मुलाजिम 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार ।।

11- ट्रेन संख्या 05211:

दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाया जाएगा।

12- ट्रेन संख्या 05212:

अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाया जाएगा।

13- ट्रेन संख्या 02397:

गया-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

14- ट्रेन संख्या 02398:

नई दिल्ली-गया विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

15- ट्रेन संख्या 03287:

दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 02.09.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

16- ट्रेन संख्या 03288:

राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

17- ट्रेन संख्या 03259:

पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 29अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलाया जाएगा।

18- ट्रेन संख्या 03260:

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलाया जाएगा।

19- ट्रेन संख्या 02395:

राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 25अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जाएगा।

20- ट्रेन संख्या 02396:

अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 27अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जाएगा।

21- ट्रेन संख्या 02545:

रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 26अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरूवार को चलाया जाएगा।

22- ट्रेन संख्या 02546:

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 28अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा।

23- ट्रेन संख्या 05547:

रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा।

24- ट्रेन संख्या 05548:

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जाएगा।

25- ट्रेन संख्या 03257:

दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

26- ट्रेन संख्या 03258:

आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई. इनामी गैंगस्टर अपराधी किया गिरफ्तार ।।

27- ट्रेन संख्या 05559:

दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 25 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जाएगा।

28- ट्रेन संख्या 05560:

अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 27 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जाएगा।

29- ट्रेन संख्या 05251:

दरभंगा-जालंधर सिटी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 28 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा।

30- ट्रेन संख्या 05252:

जालंधर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 29 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा।

31- ट्रेन संख्या 05563:

जयनगर-उधना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 26 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरूवार को चलाया जाएगा।

32- ट्रेन संख्या 05564:

उधना-जयनगर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 29 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा।

33- ट्रेन संख्या 02355:

पटना-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार एवं मुगलवार को चलाया जाएगा।

34- ट्रेन संख्या 02356:

जम्मूतवी-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलाया जाएगा।

35- ट्रेन संख्या 03255:

पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 29 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलाया जाएगा।

36- ट्रेन संख्या 03256:

चंडीगढ़-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को चलाया जाएगा।

37- ट्रेन संख्या 05227:

यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जाएगा।

38- ट्रेन संख्या 05228:

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा।

39- ट्रेन संख्या 05272:

मुजफ्फरपुर-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलाया जाएगा।

40- ट्रेन संख्या 05271:

हावड़ा-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जाएगा।

41- ट्रेन संख्या 02363:

पटना-रांची विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

42- ट्रेन संख्या 02364:

रांची-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

43- ट्रेन संख्या 03331:

धनबाद-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर शेष सभी दिन चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) वलसाड हरिद्वार एक्सप्रेस. कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के यात्रियों के मतलब की खबर।।

44- ट्रेन संख्या 03332:

पटना-धनबाद विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर शेष सभी दिन चलाया जाएगा।

45- ट्रेन संख्या 02351:

हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

46- ट्रेन संख्या 02352:

राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

47- ट्रेन संख्या 02577:

दरभंगा-मैसूर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलाया जाएगा।

48- ट्रेन संख्या 02578:

मैसूर-दरभंगा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 03.09.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जाएगा।

49- ट्रेन संख्या 02389:

गया-चेन्नई विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 29अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा।

50- ट्रेन संख्या 02390:

चेन्नई-गया विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलाया जाएगा।

51- ट्रेन संख्या 03251:

पाटलिपुत्र-यशवंतपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 27अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जाएगा।

52- ट्रेन संख्या 03252:

यशवंतपुर-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 30अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा।

53- ट्रेन संख्या 03329:

धनबाद-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

54- ट्रेन संख्या 03330:

पटना-धनबाद विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01.09.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

55- ट्रेन संख्या 03347/03349:

बरकाकाना/सिंगरौली-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 31 अगस्‍त से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

56- ट्रेन संख्या 03348/03350:

पटना-बरकाकाना/सिंगरौली विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार कर 01 सितंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।

आपको बता दें कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। साथ ही साथ यात्रियों के यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा।

सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।

To Top