अल्मोड़ा

बड़ी खबर-:शादी के दिन आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट,और पीपी किट में हुई शादी, यहां का है मामला ।।।

अल्मोड़ा।
इस वैश्विक महामारी ने समाज को इस मोड़ पर लाकर के खड़ा किया कि जहां लोग चाह करके भी अपने मन की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पा रहे हैं तथा सामाजिक बंधनों में बंधने वाली डोर भी बंधने के बाद आइसोलेशन में रहकर काटनी पड़ रही है भारतीय रीति रिवाज में स्थिति यह है कि सात फेरे होने के बाद दुल्हन अपने घर से खुशी खुशी विदा होती है लेकिन यहां हालात आइसोलेशन में रहकर रह गए हैं ऐसा ही एक मामला द्वाराहाट विकास खंड क्षेत्र के तल्ली मिरई गांव का है जहां शनिवार को विवाह से ठीक पहले दुल्हन के कोरोना पाजीटिव निकल आने कि फोन वर पक्ष के यहां पहुंचा जिसके बाद शादी की सामान औपचारिकताएं पूरी की गई और दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर विवाह की रस्में निभाई गई यही हाल पंडित जी का था जहां उन्होंने भी पीपीई किट पहने कर शादी को किसी तरह से निपटाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) जेल से कैदियों की समय से पहले कैसे हो रिहाई.मुख्य सचिव ने की अहम बैठक।।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजाम के साथ वर वधु और पंडित के अलावा अन्य लोगों ने पीपीई किट के साथ विवाह संपन्न कराया और दुल्हन को विवाह के बाद अलग वाहन में आइसोलेशन में भेज दिया विवाह संपन्न होने के बाद दोनों परिवार ने राहत की सांस ली तथा सतर्कता पूर्वक विदा हुए।

To Top