हल्द्वानी Uttrakhand City news.com के दीपक शाही किसी परिचय के मोहताज नहीं है अब वे सोनी टीवी पर चलने वाले इंडिया बेस्ट डांसर ट्रॉफी की किताब में आगे चल रहे हैं प्रकाश शाही के पुत्र माता आशा शाही के लाडले दीपक शाही (NEPO) ने 5 वर्ष की उम्र से डांस कार्यक्रम में भाग लेना
प्रारंभ कर दिया था जैसे-जैसे दीपक की उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे वह डांस में और बेहतर करने लगे यहां तक उन्होंने सिटी लेवल, जनपद स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर तक डांस कंपटीशन में भाग लेकर अनेक चैंपियनशिप जीती और वर्ष 2022 और 23 में रेड बुल डांस योर स्टाइल इंडिया चैंपियन बने साथ ही उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ल्ड ऑफ डांस दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी में अपने हुनर का सिक्का जमाया और अब सोनी के सबसे बड़े डांसिंग शो इंडिया बेस्ट डांसर के ऑडिशन राउंड को पार करके मेगा ऑडिशन में पहुंच गये है दीपक शाही (NEPO) की मेहनत के बलबूते पर उन्होंने डांसिंग के सबसे बड़े मंच इंडिया बेस्ट डांसर में पहुंच बनाई है यह हल्द्वानी और उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है यू तो NEPO के कई डांस टीचर रहे मगर नेपो को सबसे अधिक प्रोत्साहित मुकेश सागर और उनके जीजा सुरेंद्र सिंह बिष्ट जो वर्तमान में भाजपा में नगर मंत्री है उनके द्वारा हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई ,दीपक शाही NEPO अपनी इस कामयाबी के लिए अपने माता-पिता को सफलता का श्रेय देते है अब दीपक से यही उम्मीद है कि वह इंडिया बेस्ट डांसर की ट्रॉफी हल्द्वानी लेकर आए और हल्द्वानी सहित उत्तराखंड को गौरवान्वित करे ।