बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सत्र 2021-22 की प्रथम आॅन लाइन बैठक आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष पंत की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मंडल के शाखाधिकारियों सहित समिति के 14 सदस्यों ने भाग लिया। सचिव एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्घक श्रीमती नीतू ने अपने सम्बोधन में कहा कि मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का दोहरा दायित्व होता है। एक ओर यह समिति जन-आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व एवं जन-सुविधाओं से सम्बन्धित विभिन्न परामर्श देती है, वहीं दूसरी ओर यह समिति रेल-हित का ध्यान रखते हुए जन-समस्याओं के निदान के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर अपना बहुमूल्य परामर्श प्रदान करती है।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पंत ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, रेल प्रशासन को जनता से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है, जो न केवल जनता की समस्याओं तथा आकांक्षाओं से रेल प्रशासन को अवगत कराती है, अपितु अपने परामर्श के माध्यम से रेल प्रशासन को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करती है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मण्डल में कई महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित किये गये हैं तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कई अति-महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित हैं, जिसे पूर्ण करने हेतु इज्जतनगर मण्डल प्रयासरत् है। उन्होंने सदस्यों को अवगत कराया कि ट्रैक पर खुले जानवर कट जाते हैं, जिससे रेल प्रशासन को काफी असुविधा होती है तथा ट्रेन संचालन में बाधायें उत्पन्न होती हैं। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें कि वे जानवरों को खुले में न छोड़ें।
बरेली के श्री नेमचन्द्र मौर्य ने सुझाव दिया कि मण्डल के बरेली-कासगंज रेल खण्ड में समपार संख्या 260/बी को बंद कर दिया गया है। उक्त फाटक से 20-22 गाँव जुड़े हैं, जिससे उनको काफी असुविधा होती है। यहाँ पर अण्डरपास बनवाया जाये, ताकि ग्रामीणों को असुविधा न हो।
बागेश्वर के श्री ललित फस्र्वाण ने माँग की कि स्पेशल ट्रेनों के बजाय पूर्व की भाँति ट्रेनों को नियमित रूप से चलाया जाये। स्पेशल ट्रेनों के सम्बन्ध में लोगों में भ्रम की स्थिति है साथ ही काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में कैटरिंग सुविधा को बहाल करने का सुझाव दिया।
कासगंज के श्री सतीश चन्द्र गुप्ता ने सुझाव दिया कि कासगंज से मथुरा एवं बरेली हेतु गाड़ियों का संचालन किया जाये, समपार संख्या, 310 एवं 250/सी पर आण्डरपास बनवाया जाये।
पीलीभीत के श्री अश्वनी कुमार अग्रवाल ने टनकपुर-दिल्ली तथा आगामी पूर्णागिरी मेले हेतु भी ट्रेनें चलाने की मांग की।
रूद्रपुर के श्री विकास शर्मा ने सुझाव दिया कि काठगोदाम-जम्मू के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाये तथा उत्तराखण्ड के व्यंजनों को ट्रेन कैटरिंग में शामिल करने की मांग की।
कायमगंज के श्री सुनील सिद्धार्थ ने सुझाव दिया कि कानपुर-बरेली के मध्य सीधी ट्रेन सेवा प्रारम्भ की जाये।
बदायूं के श्री राजेश्वर पटेल ने सुझाव दिया कि बदायूं से दिल्ली, लखनऊ एवं कानुपर के लिए ट्रेन चलाई जाये।
बनबसा के श्री सुभाष चन्द्र थपलियाल ने टनकपुर से चलने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव बनबसा में करने की मांग की।
फर्रूखाबाद के श्री सुतीक्ष्ण कुमार तिवारी ने फर्रूखाबाद से प्रयागराज, जयपुर एवं मुरादाबाद के लिए ट्रेन चलाने की मांग की।
कन्नौज के श्री राजेश कुमार शर्मा ने कन्नौज स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम, ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज तथा प्लेटफाॅर्म संख्या 2 पर यात्री छाजन लगवाने की मांग की।
उझानी (बदायूं) के श्री सर्वेश गुप्ता ने सुझाव दिया कि उझानी मालगोदाम पर माल रखने हेतु शेड बनवाया जाये ताकि बारिश में माल क्षतिग्रस्त न हो।
कानपुर के श्री पदम मोहन मिश्र ने ब्रहमावर्त स्टेशन के लिए ट्रेन चलाने की मांग की।
पीलीभीत की श्रीमती पुष्पा शुक्ला ने रेलवे में चल रहे कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया।
अंत में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रास्ट्रक्चर श्री विवके गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बैठक में सदस्यों द्वारा सक्रीय प्रतिभाग के लिए आभार प्रकट किया।