उत्तराखण्ड

(पूर्णागिरि मेला) मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,SOP का करना होगा पालन, दिशा निर्देश जारी ।।

चम्पावत
जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय की उपस्थिति में जिला सभागार में पूर्णागिरि मेला-2021 के आयोजन से संबंधित एस0ओ0पी की समीक्षा की गई।चंपावत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ अपर जिला मजिस्ट्रेट चंपावत त्रिलोक सिंह मर्तोलिया द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइड लाइन के आलेख में चंपावत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आगामी श्री पूर्णागिरी मेला हेतु होटल/ रेस्टोरेंट/ आश्रम/ धर्मशाला/ दुकान/ वाणिज्यिक प्रतिष्ठान/धार्मिक स्थल/ सार्वजनिक परिवहन/ वाहन पार्किंग स्थान/स्नान घाट/ रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड/ स्टेशन/ डिपो/ के लिए मानक प्रचालन विधि एस0ओ0पी0 तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री पूर्णागिरी मेला 2021 की गाइड लाइन के आलेख में मुख्य चिकित्साधिकारी, चम्पावत द्वारा एक वृहद मेडिकल रेस्पॉन्स प्लान 23 मार्च 2021 तक तैयार कर चम्पावत आपदा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्ट्रीट लाइट हो खराब तो क्यू आर कोड का करें प्रयोग.CM धामी ने किया शुभारंभ ।।

http://mvcdeveloper.uttaraonline.in/ puragiri रजिस्ट्रेश के लिए यहां पर क्लिक करें


मेला मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी (टनकपुर) श्री पूर्णागिरि मेले कि गाइड लाइन का समस्त हितधारकों को उपलब्ध कराते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि श्री पूर्णगिरी मेले में आने वाले श्रद्धालु को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना होगा। इसके अलावा मेला क्षेत्र में प्रतिदिन 10000 श्रद्धालुओं को आने की अनुमति होगी। अपरजिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) चंपावत द्वारा रजिस्ट्रेशन लिंक http://mvcdeveloper.uttaraonline.in/ puragiri पर सीधे क्लिक कर सकते हैं। व जिला प्रशासन, चम्पावत की वेबसाइट http://champawat.nic.in/ पर क्लिक करने के उपरांत Apply for E pass Purnagiri पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
पूर्णागिरि मेले के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के खतरों को कम करने हेतु मास्क व सेनेटाइजर का श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं कर्मचारियों द्वारा शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी0खण्डूरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
To Top