पिथौरागढ़,
जिला मुख्यालय के स्थानीय रामलीला मैदान में शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवशीय पुस्तक मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा किया गया।शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा को और अधिक मजबूत बनाए रखने,सरकारी शिक्षकों की दक्षता सुधारने के साथ ही विद्यालय के बच्चों में अधिक से अधिक किताबों को पढ़कर ज्ञान अर्जित करने के उद्देश्य से ही इस पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है,जिसका निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि आज के युग में सोसल मीडिया के अधिक प्रचलन से किताब पढ़ने की आदत कम होते जा रही है,इस प्रकार के पुस्तक मेले के आयोजन से निश्चित रूप से विभिन्न लेखकों की अलग अलग विषयों में पुस्तकों का विकल्प प्राप्त होने पर किताबें पढ़ने की आदत बढ़ेगी जिससे विभिन्न प्रकार की जानकारी व ज्ञान प्राप्त होगा।उन्होंने शिक्षा विभाग को प्रत्येक विद्यालय में एक पुस्तकालय स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ए के गुसाँई ने कहा कि पुस्तक मेले के आयोजन से निश्चित रूप से विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार आएगा।विद्यालय हेतु कौन सी पुस्तक अधिक लाभकारी सिद्ध होगी इस मेले के माध्यम से चुनाव किया जाएगा।इस हेतु सभी से इस संबंध में सुझाव भी लिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में शिक्षा के उन्नयन हेतु कार्य कर रही संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आए मुनीर द्वारा कहा कि मेले के आयोजन से बच्चों में स्वस्थ पठन पाठन की आदत बढ़ेगी उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं उसकी रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु जो भी संभव होगा संस्था द्वारा मदद दी जाएगी।उन्होंने कहा कि देश में जिस प्रकार के संविधान में शिक्षा की कल्पना की गई है,उसे बनाए रखने हेतु सभी के सहयोग से कार्य किया जाएगा।इस हेतु समय समय पर इस प्रकार के आयोजन लाभकारी सिद्ध होंगे और लोगों में पड़ने की आदत बढ़ने के साथ ही सोच भी बढ़ेगी।उन्होंने कहा कि पुस्तकों के माध्यम से विश्व के सभी देशों,उनकी संस्कृति, सामाजिक परिवेश आदि के बारे में पूर्ण जानकारी मिलती है।
दो दिवशीय पुस्तक मेले में प्रथम दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जिले के बाहर से आए साहित्यकारों रामजी तिवारी,संभू दत्त पाण्डेय,डॉ लोकेश ठाकुर,दिनेश कर्नाटक द्वारा विभिन्न रचित रचनाओं पर लेखन संवाद किया गया।शिक्षक दिनेश कर्नाटक द्वारा कक्षा शिक्षण में कहानी व कविता के उपयोग के बारे में प्रकाश डाला।पुस्तक मेले में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से संबंधित स्टाल लगाए गए जिसमें गणित के खेल,कबाड़ से जुगाड़,लैंगिक विमर्श,सुनो कहानी के साथ ही विभिन्न प्रकाशकों के भी स्टाल लगाए गए।कार्यक्रम में गांधी जी के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ए के गुसाँई, प्राथमिक पुष्पराज भट्ट,विधायक प्रतिनिधि के एस वल्दिया,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मुनीर,समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षिकाएं स्कूल के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।