उत्तरकाशी

दुख़द–:ETP- तालाब में डूबने से हुई युवक की मौत, बिंदुखत्ता का बताया जा रहा है युवक ।।

लालकुआं
सेंचुरी पेपर मिल के ईटीपी प्लांट के तालाब में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई उक्त युवक शनिवार से लापता बताया जाता था घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा परिवार हल्द्वानी अस्पताल पहुंच गया है।
​पुराना बिंदुखत्ता के तिवारी नगर प्रथम निवासी छोटेलाल के 36 वर्षीय बेटे मंगल शनिवार सुबह से लापता था आज उसकी लाश सेंचुरी पेपर के ईटीपी प्लांट के तालाब में तैरती हुई पाई गई जिसके सूचना सेंचुरी प्रशासन को मिलने के बाद उन्होंने तुरंत मंगल को तालाब से निकालकर हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज जब छोटेलाल पुलिस थाने पहुंचे तो पता चला कि एक अज्ञात शव सेंचुरी के तालाब में मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

मिल प्रबंधन का कहना है कि उक्त युवक उनके यहां किसी भी तरीके का कार्य नहीं करता था संभवत वह दीवार को कूद कर के आया होगा जहां उसकी दुखद मौत हो गई ।।
मृतक मांगलिक कार्यों में डीजे बजाया करता था मंगल के तीन बच्चे हैं। उसके घर में पत्नी और बूढे पिता है। मंगल घर के इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एवं मिल प्रबंधन घटना की जांच कर रही है।

Ad Ad
To Top