पानीपत
पानीपत में बेहद ही दर्दनाक घटना हुई. मां-बाप मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. पांच वर्षीय मासूम बच्चा घर पर अकेला था. वह खेलते हुए घर से बाहर निकल गया और सड़क पर जा पहुंचा. यहां बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया. जब तक लोगों द्वारा उसे बचाया जाता, कुत्ते बच्चे को घसीटते हुए खेत में ले गए. जहां उसे नोंच कर इस कदर घायल कर दिया, कि बच्चे की मौत हो गई.
ये हादसा पानीपत के रिसालू रोड का है. बताया गया है कि बच्चे के मां-बाप दिहाड़ी मजदूर हैं, जो रोज की तरह काम पर चले गए थे. घर में बच्चा अकेला था, जो खेलते हुए रोड पर जा पहुंचा. यहां पर इस बच्चे को पांच से छह आवार कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. लोगों ने जब ये दृश्य देखा, तो वे मौके की ओर दौड़ पड़े, लेकिन कुत्ते बच्चे को घसीटते हुए खेतों की ओर ले गए. जब तक लोगों द्वारा बच्चे को कुत्तों से बचाया जाता, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना की suchna लोगो ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके साथ ही बच्चे की पहचान किये जाने का प्रयास शुरू कर दिया गया, लेकिन कोई भी नहीं बता पा रहा था, कि बच्चा किसका है. करीब तीन घंटे बाद बच्चे के मां-बाप तलाशते हुए मौके पर पहुंचे. बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. ।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे का शव खेतों से बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त करने पर उसकी पहचान योगी पुत्र सतपाल प्रजापति के रूप में हुई है, जो नलवा कॉलोनी में रहता था। उन्होंने बताया कि योगी खेलते हुए कॉलोनी से काफी दूर चला आया था, जहां कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। फिलहाल, बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।