उत्तरकाशी

खबर खास–: (लालकुआं) मोटर साइकिल लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा,तीन लोग गिरफ्तार ।।

हल्द्वानी
लालकुआं पुलिस ने 19 मार्च को बाइक नगदी एवं एटीएम लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने उनके कब्जे से बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया है घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि 22 मार्च को प्रकाश चन्द जोशी पुत्र लक्ष्मीदत्त जोशी निवासी हल्दूचौड जग्गी ने कोतवाली लालकुआं में आकर लिखित सूचना दी कि दिनांक 19 मार्च को समय 22ः15 बजे सुभाषनगर बैरियर से थोङा आगे वर्मा कालोनी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर रेलवे लाईन के पास जब वह वर्मा कालोनी में जा रहे थे तो अज्ञात 3 व 4 लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से 2000-/ रूपये एटीएम कार्ड , पैन कार्ड व उसकी मो0सा0 बजाज डिस्कवर लेकर चले गये है, जिस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गठित टीमों द्वारा सर्विलांस की मदद एंव घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो एवं विभिन्न रोडों पर लगे करीब 160 सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग चैैक करने के बाद सीसीटीवी में उक्त घटना के बाद से अभियुक्तो का किच्छा जाना पाया गया जिस पर पुलिस ने किच्छा क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरो व सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल आकाश दीप पुत्र स्व0 मलकीत सिंह निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष तथा गुरविन्दर सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0नगर उम्र 20 वर्ष , और रोहित कुमार पुत्र रूप लाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष को शनिवार बरा किच्छा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर व ए0टी0एम0 कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व 270/- रूपये बरामद किये गये जिस पर पुलिस ने धारा 395/34/412 आईपीसी में दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया ।
लाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद,मनोज कुमार, इन्द्रजीत सिंह,कांस्टेबल तरूण मेहता, सुरेन्द्र सिंह, गंगा सिंह,आनन्द पुरी तथा एसओजी से दीपक अरोङा,जितेन्द्र कुमार, गिरीश भट्ट,किशन सिंह आदि थे।

Ad
To Top