उत्तराखण्ड

खबर खास-:फिर बाटे सेंचुरी पेपर ने हैण्ड स्प्रे मशीन, सैनिटाइजर,व मास्क, दुग्ध समितियों को वायरस सक्रंमण से बचाव एवं आक्सीजन लेवल बढ़ाने में मिश्रण पैक दे रहा है लोगों को।।

लालकुआं
सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने क्षेत्र की 39 दुग्ध समितियों को कोरोना वायरस सक्रंमण से बचाव के लिए हैण्ड स्प्रे मशीन, सैनिटाइजर,व मास्क वितरित किये इसके साथ ही सैकड़ो लोगों को ( कपूर, लौग,व आजवाइन से युक्त), मिक्स पाऊच भी बांटे गौरतलब है,कि यह पाऊच आक्सीजन लेवल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है।

👉👉यह भी पढ़ें दूसरे की रकम पर हुई नियत खराब ऐसे दिया मौत को अंजाम https://uttarakhandcitynews.com/?p=19410

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)शिक्षा विभाग में सभी अटैचमेंट खत्म.आदेश जारी ।।


इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थित सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल देश व प्रदेश में कोरोना महामारी की शुरूआत से ही एक सच्चे कोरोना वारियर की भूमिका निभाते आ रही है, औद्योगिक प्रतिष्ठान द्वारा आस -पास के कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने से लेकर, मास्क सिलवाने, उनका वितरण कराने तथा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने जैसे अनेकानेक प्रयास शुरू से ही सम्पूर्ण समर्पण भाव के साथ किये जाते रहे हैं और वर्तमान में भी उक्त प्रतिष्ठान, जन हित व राष्ट्रहित में पूरी जिम्मेदारी के साथ जरूरी योगदान कर रहा है।
इस दौरान मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा, प्रबंधक सुरक्षा प्रताप सिंह धौनी ने कहा मिल परिवार सदैव अपनें दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति सजग है।तथा क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सदैव समर्पित है।
इस अवसर पर, पान सिंह खत्री, राजेन्द्र प्रसाद,राजेन्द्र सिंह जग्गी, मोहन सिहं जीना, दीवान सिंह जीना,भरत सिंह खत्री, देवेन्द्र जग्गी,गोपाल जीना,नन्दन खत्री, किशन सिहं, विरेन्द्र खत्री,सुरेश खत्री, दुर्गा देवी खीमा जीना,गोविन्दी देवी,प्रेमा खत्री,पुष्पा देवी,प्रेम राम,वाली राम सहित अनेको मौजूद रहे।

To Top