पिथौरागढ़
क्षेत्र पंचायत समिति मूनाकोट की बैठक विकास खण्ड कार्यालय सभागार मूनाकोट में क्षेत्र प्रमुख नीमा वल्दिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं व क्षेत्र पंचायत से आए ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के साथ ही विकास कार्यों से संबंधित मामले सदन में रखे गए। बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए सभी सदस्यों द्वारा सदन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी गई।
बैठक में सर्वप्रथम खण्ड विकास अधिकारी मूनाकोट प्रकाश चन्द्र वर्मा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों का स्वागत करते हुए विगत 30 नवम्बर को सम्पन्न क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए मामलों पर विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक में विभागवार चर्चा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम पेयजल विभाग से सम्बंधित समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आर एस धर्मशक्तू ने अवगत कराया कि भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर को पेयजल संयोजन देना है।इस हेतु उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की ,कि वह अपने गांव के ऐसे घरों में पेयजल संयोजन हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान में विकासखंड के ग्राम धारी,सोरलेख,घुनसेरा,दोली,
मनकोट, रुईना, चौड़ी,बोरागांव,में पेयजल योजनाओं में कार्य किया जा रहा है।बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल की किल्लत से संबंधित मामला सदन के माध्यम से पेयजल विभाग के सम्मुख रखा गया।जिसमें ग्राम प्रधान पाटी पलचौड़ा धनी चंद द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित योजना के बारे में जानकारी लेते हुए योजना में गांव के अंश की धनराशि के संबंध में जानकारी ली गई।उक्त सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता पेयजल निगम द्वारा अवगत कराया कि इस हेतु टैंक के बाद से योजना में जो भी लागत आएगी उसकी पांच प्रतिशत धनराशि ग्राम सभा को जमा करनी होगी। बैठक में ग्राम प्रधान बड़ालु दिवाकर जोशी द्वारा बडालू हेतु निर्माणाधीन लगभग 35 लाख रुपये की लागत से पेयजल योजना का लाभ प्रत्येक गांववासी को दिए जाने की मांग की गई।प्रधान पनखोली नवीन कापड़ी द्वारा ग्राम सभा में पूर्व में स्वजल योजना में निर्मित पेयजल योजना जो क्षतिग्रस्त है हो गई है उसकी मरम्मत की मांग विभाग से की गई।क्षेत्र पंचायत सदस्य खीमराज जोशी द्वारा
दोबांस हेतु पेयजल लाईन का निर्माण किए जाने के साथ ही प्रधान खर्कदोली कुंडल महर द्वारा क्षेत्र में संचालित क्रेसर के कारण पेयजल स्रोत बंद होने व दूषित पानी आने की शिकायत रखी गई।इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सुनसेरा,वडारी,खतेड़ा,
धोलकाण्डा,हिमतड़ आदि गाँवों में पेयजल से संबंधित शिकायत सदन में रखी गई।जिस हेतु जल संस्थान व पेयजल निगम के अधिकारियों को समस्या का समाधान कर संबंधित सदस्यों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लोनिवि विभाग की चर्चा के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड सी पी सिंह ने अवगत कराया कि मूनाकोट विकास खण्ड के अंतर्गत आगामी मार्च तक नैनीसैनी-जाखपंत,अशोक नगर भाटीगांव,लछर से गाडग़ांव, झौलखेत से सिलोनी,के साथ ही नैनीपातल- लछर,सुनखोली,ऐंचोलो-बड़ाबे सड़क मार्ग में डामरीकरण एवं अन्य सुधारीकरण के कार्य पूर्ण किए जाएंगे।बैठक में पी एम जी एस वाई के अधिशासी अभियंता नागेन्द्र बहादुर ने अवगत कराया कि विकास खण्ड के अंतर्गत
मडमानले – धोलकांडा,क्वार्बन-बड़ाबे- धारी सड़क सहित क्षेत्र में कुल 8 सड़कों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य खीमराज जोशी द्वारा वर्ष 2007 से अभी तक कठपतिया- दोबांस सड़क का पूर्ण निर्माण न किए जाने की शिकायत के साथ ही शीघ्र ही अवशेष कार्यों को पूर्ण करने की मांग की गई।इसके अतिरिक्त विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में पी एम जी एस वाई द्वारा निर्माणाधीन सड़कों के मलवे के कारण क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन,पैदल मार्ग,खेत खलिहान की तुरंत मांग विभाग से की गई।जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभाग को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण का मलवा डंपिंग जोन में ही डाला जाय तथा क्षतिग्रस्त सार्वजनिक व निजी संपत्तियों की शीघ्र मरम्मत के साथ ही मुआवजा राशि वितरित की जाय।बैठक में वड्डा से कवीतड़ मार्ग में खराब डामरीकरण की शिकायत क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई।जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही मरम्मत किए जाने का आश्वासन सदन के सामने रखा गया।इसके अतिरिक्त बैठक में उर्ग से सिलोली मोटर मार्ग में अवैध खनन की रोकथाम किए जाने,ग्राम सभा दोली हेतु निर्मित सड़क का सुधारीकरण व डामरीकरण किए जाने,गुरना-गोगिना सड़क में जगह जगह सड़क में पड़े गढ्ढो को भरे जाने ,लछर से पलेटा सड़क निर्माण में स्थानीय काश्तकारों को भूमि मुआवजा दिलाने जाने की मांग रखी गई।उक्त सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में सिंचाई विभाग के संबंध में चर्चा के दौरान क्वीतड़-हल्दू सड़क मार्ग निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल की मरम्मत किए जाने की मांग श्याम सुंदर सिंह सौंन द्वारा रखी गई,इसके अतिरिक्त गंगासेरी में भी क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग रखी गई।जिसकी शीघ्र मरम्मत हेतु विभाग को निर्देश दिए गए।बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी एवं मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा कृषि व उद्यान विभाग द्वारा किसानों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी गई।दोनों विभागों के अधिकारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों से विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया।मुख्य उद्यान अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में फल पट्टी विकसित करने के साथ ही लीची व आम के कलस्टर बनाए जा रहे हैं।जिस भी काश्तकार को फल पौध की आवश्यकता है वह विभाग में उसकी मांग अभी से करलें।बैठक में पशुपालन से आए डॉ लाल सिंह सामन्त द्वारा विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पशुओं का बीमा कराए जाने की अपील की गई।उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना किए जाने हेतु किसान पशुपालन को अधिकाधिक अपनाएं।बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत किए जाने,कम्प्यूटर लैब का निर्माण किए जाने ,विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती किए जाने की मांग रखी गई,साथ ही सदस्यों द्वारा गेस्ट टीचर भर्ती में क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाय।बैठक में स्वास्थ्य विभाग से आए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया द्वारा वर्तमान में चीन से फैले कोरोना वायरस के बचाव,उपचार, सावधानियां के बारे में जानकारी देने के साथ ही सभी गांवों में इसका ब्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई।बैठक में प्रधान बड़ालू दिवाकर जोशी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ालू में चिकित्सा कर्मियों के लगातार अनुपस्थित रहने का मामला सदन में रखा गया।इसके अतिरिक्त पलेटा में एएनएम सेंटर भवन का निर्माण किए जाने की मांग क्षेत्र के ग्राम प्रधान द्वारा रखी गई।उक्त सम्बन्ध में डॉ मर्तोलिया ने सदन को अवगत कराया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार हेतु कार्य किया जाएगा।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग योजना के बारे में जानकारी देते हुए इच्छुक ब्यक्ति से ऋण हेतु आवेदन की अपील की गई।विद्युत विभाग की चर्चा के दौरान बेड़ा से हल्दू तक मौसम खराब होने पर अक्सर विद्युत बाधित हो जाने की शिकायत की गई उक्त सम्बन्ध में उप खण्ड अधिकारी विद्युत द्वारा शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का आवश्वासन दिया गया।इसके अतिरिक्त सिमलखेत-माइयाटोला तक अतिरिक्त विद्युत पोल लगाने की मांग क्षेत्र पंचायत सदस्य खीमराज जोशी द्वारा सदन में रखी गई।इसके अतिरिक्त पनखोली,मझेड़ा में झूलते विद्युत तारों को ठीक किए जाने की मांग की गई।बैठक में गांव में उरेडा विभाग द्वारा पूर्व में गांवों में स्थापित स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की मांग की गई।उक्त संबंध में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा द्वारा अवगत कराया कि इस हेतु बजट का प्राविधान रखा गया है, उन्होंने सभी से सूचना उपलब्ध कराने की भी अपील की गई।बैठक में प्रधान क्वीतड़ द्वारा उरेडा द्वारा पूर्व में उनके गांव में कराए गए सोलर लाइट के कार्य हेतु विभाग की सराहना करते हुए अन्य गांवों में भी इसी प्रकार से सोलर विद्युतीकरण किए जाने की मांग की गई।बैठक में बाल विकास विभाग से आए जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से उनका लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पंहुचाने हेतु सहयोग की अपील की गई।
बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी एम एस रावत ने अवगत कराया कि वर्तमान में पूर्व में निर्मित राशन कार्ड के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है,जिस हेतु निर्धारित आवेदन भरकर सस्ता गल्ला विक्रेता के वहां जमा कर सकते हैं।बैठक में समाज कल्याण विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग से आए अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान का मामला सदन में रखा गया।बैठक में जंगली जानवरों द्वारा पालतू पशुओं को मारे जाने पर वन विभाग द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी द्वारा दी गई।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्या सदन में रखी गई हैं, विभाग उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को भी, की गई कार्यवाही से लिखित रूप में अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्या के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण करना नितांत आवश्यक है।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों केे अधिकारियों द्वारा सदन में अपने अपने विभागों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा,मुख्य विकास अधिकारी वन्दना,सदस्य जिला पंचायत निर्मला महर, रुकमणी जोशी,डीडीओ गोपाल गिरी, ज्येष्ठ उप प्रमुख नरेन्द्र धामी,कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र गोबाड़ी,सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।संचालन खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।