बाघ ने अज्ञात युवक को घसीटकर मार डाला, 15 दिन में तीसरी मौत से दहशत, ।
रामनगर
रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज से सटे जंगलों में बाघ का आतंक लगातार बना हुआ है। रविवार को गुलर सिद्ध मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बाघ ने एक अज्ञात युवक को जंगल में घसीटकर मार डाला। जनवरी माह में महज 15 दिनों के भीतर बाघ के हमले से यह तीसरी मौत है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना की जानकारी उस समय मिली जब रामनगर–हल्द्वानी मार्ग के पास जंगल में खून से सने कपड़े बिखरे मिले। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक घने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका।
रविवार सुबह एसडीओ अंकित बडोला और रेंजर शेखर तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों वन कर्मियों ने बाघ के पगचिह्नों के सहारे सर्च ऑपरेशन तेज किया। हवाई फायरिंग और पटाखों के जरिए बाघ को खदेड़ते हुए टीम ने मुख्य सड़क से करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल में युवक का शव बरामद किया।
एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि बाघ शव का अधिकांश हिस्सा खा चुका था। मौके से केवल सिर और कुछ कंकाल के अवशेष ही मिल पाए हैं। मृतक की पहचान के लिए डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, वहीं आसपास के इलाकों में भी युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से आरक्षित वन क्षेत्रों में प्रवेश न करने की अपील की है।
गौरतलब है कि इससे पहले 2 जनवरी को कॉर्बेट क्षेत्र के ढेला गांव में जंगल से लकड़ी बीनने गई सुखिया देवी को बाघ ने मार डाला था। इसके बाद 4 जनवरी को रामनगर वन प्रभाग के भालों गांव में एक मजदूर की बाघिन के हमले में मौत हो गई थी। 18 जनवरी को हुई ताजा घटना ने वन विभाग और स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।




