देहरादून। यमुनोत्री हाईवे पर रविवार देर रात बंशीपुर के पास दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20), आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20) और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) अपने घरों से निकले थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में ये तीनों अपनी जिंदगी की जंग हार गए। हादसे में विवेक कश्यप और अंकित गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका धूलकोट के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि हादसे के वक्त तेज बारिश और अंधेरा था, जिससे सड़क पर दृश्यता कम हो गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने वेदांश और धोनी कश्यप को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान रमनदीप ने भी दम तोड़ दिया।
युवाओं की असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

