उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षितों की होगी तैनाती ।।

uttarakhand city news dehradun


राजकीय महाविद्यालयों में 117 अस्थायी योग प्रशिक्षितों की तैनाती जल्द

देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 117 अस्थायी योग प्रशिक्षितों की तैनाती की तैयारी में है। विभाग ने चयन प्रक्रिया शुरू करते हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की समय-सारणी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी(देहरादून) स्थाईकरण और पदोन्नति को लेकर जारी हुआ शासनादेश।।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28, 29 और 30 अगस्त को दून विश्वविद्यालय परिसर में इंटरव्यू आयोजित होंगे। प्रत्येक दिन चार पालियों में 50-50 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। 30 अगस्त को उन उम्मीदवारों को भी अवसर दिया जाएगा, जो नियत तिथि पर उपस्थित नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)नन्दा देवी मेले के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता, मां नन्दा-सुनन्दा का पोस्टर जारी

रोजगार प्रयाग पोर्टल पर इन पदों के लिए 640 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 460 ने अपने शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए। साक्षात्कार उपरांत विभागीय रोस्टर के अनुसार वरीयता सूची बनाई जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार आउटसोर्स के माध्यम से तैनाती दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण।।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ योग प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए हैं।


Ad Ad Ad Ad
To Top