
Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के आज प्रथम चरण का मतदान है और दूसरे चरण के लिए प्रचार अपने यौवन पर है इन सब के बीच मानसून भी चुनाव में कहीं खलल ना डालें इससे उम्मीदवारों के माथे पर चिंता की लकीर भी देखी जा सकती हैं मौसम विभाग ने गुरुवार को नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है जबकि अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश के दौरान होने की आशंका है। जिससे प्रथम चरण के चुनाव में बारिश की संभावना भी व्यक्त की जा रही है इसके अलावा देहरादून सहित आसपास की क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और बौछारों के दौर होने की संभावना है।
जुलाई महीने में पहाड़ से लेकर मैदान तक अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर के समय भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पर्वतीय क्षेत्र में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इन सबके बीच दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में और उम्मीदवारों में भी काफी जोश देखा जा रहा है मौसम विभाग में आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह के रहने की संभावना जताई है तथा अगले 5 दिनों तक राज्य के सभी जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।।
