उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) आखिर क्यों जाते हैं नदी. नालों के पास लोग.SDRF ने एक को नदी से किया रेस्क्यू (वीडियो)

Uttarakhand city news उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है ऐसे में लोग अपने मनमानी से भी बाज नहीं आ रहे हैं जिसका परिणाम संबंधित एजेंसी को उठाना पड़ता है ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर रात्रि को तब देखने को हुआ जब एक व्यक्ति पल के पास नदी की चपेट में आ गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआर अपने रिस्क अभियान चलाते हुए युवक को सकुशल नदी से विपरीत परिस्थितियों में बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया । यह घटना जनपद पौड़ी- गढ़वाल के चौरास पुल के पास नदी के पास की बताई जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर(उत्तराखंड)इन दो जनपदों में रहेगा स्थानीय अवकाश,डीएम ने आदेश किए जारी।।


16 सितंबर को देर रात्रि कोतवाली श्रीनगर से सूचना प्राप्त हुई कि चौरास पुल के पास एक युवक नदी में डूब गया है।

उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट श्रीनगर से अपर उपनिरीक्षक श्री हर्षवर्धन कंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

घटनास्थल पर पहुँचने के उपरांत मुख्य आरक्षी विवेकानंद रणकोटी द्वारा रोप की सहायता से उक्त युवक तक पहुंच बना कर अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच सकुशल नदी से निकाला गया। तत्पश्चात 108 एम्बुलेंस की सहायता से युवक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top