उत्तराखण्ड

Weather warning (Dehradun) फिर हो जाओ सावधान,भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट, जाने शेष भारत का मौसम हाल।।

Uttarakhand city news dehradun मौसम अलर्ट

लगातार हो रही बारिश से मिली थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 अगस्त तक प्रदेशभर में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है।

शनिवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (सतर्क रहें और कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा होने की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

वहीं, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और उधमसिंहनगर जिलों के लिए येलो अलर्ट (सावधान रहें) जारी किया गया है। यहां भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

रविवार को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और उधमसिंहनगर जिलों में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट रहेगा।

सोमवार को भी पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक और बहुत तेज बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

23 अगस्त का देशभर का मौसम पूर्वानुमान

मानसून ट्रफ गंगानगर से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जबकि कई इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं। इसके असर से अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे

गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)दो मोबाइल झपटमार पुलिस ने किये गिरफ्तार श

ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अरुणाचल में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा।

उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में हल्की बारिश।

अगले 24 घंटे

पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश।

ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगह भारी वर्षा संभव।

उत्तर-पूर्व भारत, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश।

मौसम विभाग ने प्रभावित राज्यों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top