Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य में सुबह शाम ठंड के बाद अब दिन में भी ठंड जोर पकड़ने लगी है तथा पर्वतीय क्षेत्र में जहां कोहरा सुबह शाम हो रहा है वहीं मैदानी और तराई क्षेत्र में भी कोर की चादर दिखने लगी है जिसके चलते प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जलाने की भी व्यवस्था कर दी है सोमवार 8 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा / बर्फबारी होने की संभावना है साथ ही 3200 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है | और राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है |जिसके चलते राज्य में न्यूनतम तापमान अगले 1-2 दिनों में 1-2°C तक की बढ़ोतरी होने तथा उसके बाद के 2-3 दिनों में 2-4°C की गिरावट होने की संभावना है ।
मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के दौरान उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की घाटियों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है तथा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग नहीं जताई है।




