उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट-@_मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इस दिन हो सकती है भारी बारिश, कहां रहे सतर्क।

देहरादून -:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलता हुआ दिखाई दे रहा है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बरसात के बाद अब मौसम विभाग ने 17 तारीख के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए देहरादून,पौड़ी, नैनीताल,चंपावत,बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बरसात की संभावना जताई है जबकि राज्य में कहीं-कहीं विशेषकर मैदानी क्षेत्र में तेज झोकेंदार हवाएं चलने के लिए भी लोगों को सतर्क किया है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कई सड़कों राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से डीएम नाराज, 15 दिन में की रिपोर्ट तलब ।।

वहीं कहीं कहीं नाले और नदियों का अति प्रभाव निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा कर सकती है उन्होंने आम जनमानस से कच्चे असुरक्षित मकानों में हल्का नुकसान होने की भी संभावना जताई है इसके अलावा मौसम विभाग ने छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है मौसम विभाग के अनुसार आकाशी बिजली झोकेंदार तेज हवाएं के समय सुरक्षित रहने की जरूरत है उन्होंने सड़क किनारे पेड़ों के नीचे शरण न लेने की भी बात कही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बीती रोज भी कई जगहों पर बारिश हुई थी। आज भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैै। मैदानी जिलों की बात करें तो बौछार के साथ तेज झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती को लेकर जारी की यह विज्ञप्ति।।


उत्तराखंड में पर्वतीय जनपदों में धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है भीषण और तपती गर्मी की मार झेल रहे कई जिलों में मौसम ने राहत प्रदान की है लेकिन मैदानी इलाकों में अभी थी बेतहाशा गर्मी और रिकॉर्ड तोड़ तापमान से लोग बेहद परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि, बाकी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 19 जून तक उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है।

Ad
To Top