उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट-@_ 2 दिन इन जनपदों में बरती जाए सतर्कता, मौसम विभाग ने जारी किया मौसम का येलो अलर्ट, इन जनपदों में होगी झमाझम गर्जन के साथ बरसात ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 19 अगस्त का मौसम बुलेटिन जारी करते हुए अति संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्ग में अवरोध तथा कटाव तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं कोई नालो और नदियों का जल स्तर में वृद्धि होने की बात कही है मौसम विभाग ने मौसम बुलेटिन जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर तथा देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की भी संभावना जताई है ।

यह भी पढ़ें 👉  Dehradun-:मुख्य सचिव ने सचिवालय में ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों और सचिवालय परिवार को गणतंत्र दिवस की दी बधाई ।।

जबकि मौसम विभाग ने 20 अगस्त को राज्य के पौड़ी, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है तथा शेष राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कई जगह गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तक तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले स्थानों में बिजली गिरने के साथ-साथ जान माल की भी हानि होने की संभावना व्यक्त करते हुए लोगों से सतर्कता बरतते हुए घर के अंदर रहने,खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने तथा गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने तथा गर्जन के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधने की बात कही है । इसके अलावा 21 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही गई तेज बौछार के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम गर्जन के साथ वर्षा होने तथा 22 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में कही कही हल्की से मध्यम वर्षा गरज के साथ बौछार होने की संभावना जताई है।

Ad Ad
To Top