
देहरादून-:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज मौसम विभाग के चेतावनी के आधार पर बदल चुका है सुबह से हो पर्वतीय क्षेत्रों में रही मूसलाधार बरसात में गर्मी में कुछ राहत दी है लेकिन इन सबके बीच आईएमडी ने भी अपने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 घंटे में चंपावत. नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा कि इन जनपदों में बरसात होने से गर्मी में कुछ राहत मिलेगी जबकि सबसे अधिक बरसात बड़कोट में 70 उत्तरकाशी में 35.5 देवाल में 35 नैन घाट में 34 .नैनबाग में 31 .रामनगर में 32 अहरौरी में 32 विकासनगर में 29 लैंसडाउन में 21.5 सहस्त्रधारा में 19 मसूरी में 18 डूडा में 16 तथा जौलीग्रांट 13 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग ने 24 जून तक जारी मौसम पूर्वानुमान में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ राज्य के विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 21 जून को राज्य के विशेषकर पर्वतीय क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं गर्दन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तेज बौछार तथा झोकेदार हवाएं चलने की बात करते हुए 22 जून को राज्य के विशेषकर पर्वतीय क्षेत्र के जनपदों में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तेज बौछार होने के साथ-साथ 23 जून को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके तहत राज्य के जनपदों में कहीं के गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तेज बौछार होने तथा झोकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना है मौसम विभाग ने नैनीताल. चंपावत. बागेश्वर .जनपद में भारी बरसात की संभावना भी है साथ ही मौसम विभाग ने 24 जून को भी राज्य के जनपदों में बिजली गिरने के तथा 3 जनपदों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।

