उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) किसानों को रुलाएगी यह बरसात.तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी.इन 3 घंटों में होगी यहां झमाझम बरसात ।।

देहरादून-: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटों में नैनीताल. अल्मोड़ा. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं अकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना है मौसम विभाग का यह भी कहना है कि राज्य के सभी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) नगर निकाय चुनाव. आरक्षण की शिकायतों पर अब इस दिन होगी सुनवाई।।

जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होकर के बरसात करेंगे जिसके चलते हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने काशीपुर में 17.5 रामनगर में 14. लोहाघाट में 13.5 देवीधुरा. लैंसडाउन में 12.5 नैनीताल में 12 .धनोल्टी में 11.5 सतपुली में 11.5 मसूरी में 11 और मथेला में 9.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।।

Ad
To Top